Saturday, September 30, 2023

Fine arts deploma syllabus part 1

 शास्त्र (Theory) मौखिक

(1) चित्रकला (Painting) किसे कहते हैं, कला (Art) क्या है, सिद्धांतों (Elements and Principles) का वर्णन ।


 (2) फ्री हैंड (Free Hand) द्वारा चित्रांकन कैसे करते हैं, उसे प्रयोग में कैसे लाएगें मूल का ज्ञान ।


(3) Drawing ( चित्रकला) का सिद्धांत एवं इसके प्रारम्भिक नियम (Rules) क्या हैं।


(4) (Colour Theory) रंगों की परिभाषा एवं (Basic) मूल रंग कौन सेहै, उनके नाम बतायें, द्वितीय श्रेणी रंग (Secondary Colours ) और तृतीय श्रेणी रंग (Tertiary Colours) का उदाहरण सहित वर्णन ।


(5) प्रकृति में रंगों को कैसे ढूंढ पाओगे, उदाहरण सहित बताने का ज्ञान ।


 (6) विभिन्न रेखागणित (Geometrical Shapes) आकारों का ज्ञान ।


क्रियात्मक (Practical)


(1) साधारण रेखांकन द्वारा निम्नलिखित चित्र बनाने का अभ्यास ।


(2)  (Nature Study) प्राकृति पर ( Leaves) पत्ते ( Flowers) फूल (Animal) जानवर (Bird) पक्षी (Vegitable) सब्जी (Fruit) फल (Kites) पतंग, Boats (नाव), (Hut) झोपड़ी, (House) घर इत्यादि । (२) निर्जीव पदार्थ चित्रण ( Still Life) का अभ्यास ।


(क) एक विषय वस्तु जिसके तीन मापदण्ड हो, एवं दो या तीन Object का चित्रण अभ्यास ।


(ख) इसके सिद्धांत, नियम Technical Application free hand Drawing. द्वारा अभ्यास करें यह तभी सम्भव होगा जब तक निरन्तर अभ्यास है।


(3) Design :- पांच डिजाईन बनाने का अभ्यास ।


(4) रेखागणित आकार (Geometrical designs) चौकोर (Square), त्रिकोण (Triangle) वृत्तिय (Circle)


माध्यम :- Simple Object साधारण विषय वस्तु और फूल पत्तियों सहित।

No comments:

Post a Comment